Ahmed Musa, Nigerian Striker shine against Iceland in a thriller match. No goal came in the first half. But, Musa scored in the second Half. This is third world cup of Ahmed musa and he has scored in all of the Tournament. Iceland was favourite in this game till first half. Now, with this win nigeria will clash with argentina in the final match against Argentina.
शुक्रवार को दूसरा मुकाबला ग्रुप डी में नाइजीरिया और आइसलैंड के बीच खेला गया. दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए नाइजीरिया की टीम ने आइसलैंड को 2-0 से हरा दिया। नाइजीरिया की तरफ से दोनों गोल अहमद मूसा ने किया।
इसके साथ ही नाइजीरिया ने फीफा 2018 विश्वकप में पहली जीत दर्ज की। ये दूसरा मौका था जब नाइजीरिया और आईसलैंड की टीमें आमने-सामने थी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच 1981 में मैच खेला गया था. जिसे आइसलैंड ने 3-0 से जीता था। नाइजीरिया की इस जीत से अर्जेंटीना के फैंस और टीम, दोनों ही काफी खुश हुए होंगे क्योंकि अब अर्जेंटीना के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।